गुजरात के 1500 यात्रियों को 40 बसों से भेजा वापस, सैकड़ों मजदूर पैदल चलकर ही पहुंचे उत्तराखंड
पिछले कई दिनों से कुंभनगरी में फंसे गुजरात के यात्रियों की मुराद आखिरकार पूरी हो ही गई। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद शुक्रवार को 1500 यात्रियों को लेकर यहां से 40 बसें दिनभर रवाना होती रहीं। गुजरात के यात्रियों की वापसी के साथ ही प्रशासन पुलिस के अफसरों ने भी राहत की सांस ली है, जो पिछले कई दिन…